पत्रिका इन एजुकेशन पाई की ओर से चौगान स्टेडियम में खेले जा रहे कबड्डी खेलों के फाइनल मुकाबले आज होंगे। इससे पहले शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले हुए। मुकाबले में कुल चार सेमीफाइनल मैच हुए। जिसमें बॉयज का पहला सेमीफाइनल मुकाबला विवेक पीजी महाविद्यालय और भवानी निकेतन कॉलेज के बीच हुआ। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में विवेक कॉलेज जीता और भवानी निकेतन को 42-25 से हरा फाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला सेंट विल्फ्रेड पीजी कॉलेज और पीयूष कॉलेज के बीच हुआ जिसमें सेंट विल्फ्रेड कॉलेज जीता और पीयूष कॉलेज को 19-24 से हरा फाइनल में जगह बनाई। आज बॉयज का फाइनल मुकाबला विवेक कॉलेज और सेंट विलफ्रेड के बीच होगा। वहीं गर्ल्स ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। गर्ल्स का पहला सेमीफाइनल मुकाबला महारानी कॉलेज वर्सेज आरएल सहरिया पीजी कॉलेज कालडेरा के बीच हुआ। इस मुकाबले में महारानी कॉलेज ने सहरिया कॉलेज को 42-14 से हरा फाइनल में जगह बनाई। वहीं गर्ल्स में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गणपति कॉलेज वर्सेस श्री भवानी निकेतन कॉलेज के बीच हुआ। जिसमें भवानी निकेतन कॉलेज ने 25-22से गणपति कॉलेज को हरा कर फाइनल में जगह बनाई। आज भवानी निकेतन फाइनल मुकाबले में महारानी कॉलेज से भिड़ रही है।