राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में रात्रि भोज का आयोजन किया. उन्होंने यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में निवर्तमान केंद्रीय मंत्री के सम्मान में आयोजन किया. मोदी सरकार में फिर से नए मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण करेंगे. सभी केंद्रीय मंत्री और प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंप दिया है. राष्ट्रपति ने सभी मंत्री को सम्मान में फेयरवेल दिया।
लोकसभा चुनाव खत्म हो गया है… आचार संहिता भी खत्म हो गई है…यानी अब देश एक बार उसी स्थिति में पहुंच जाएगा, जहां दो महीने पहले था…. सरकार भी नहीं बदली और प्रधानमंत्री भी नरेंद्र मोदी हैं….. आज शुक्रवार है और दो दिन बाद मई महीने का आखिरी रविवार भी है….. लेकिन एक सवाल है.. क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रविवार को देश की जनता से अपने …मन की बात… करेंगे?….ये सवाल इसलिए है क्योंकि मार्च, अप्रैल और अब मई तक देश में आचार संहिता लागू थी ऐसे में वह मन की बात नहीं कर रहे थे…. अपनी आखिरी मन की बात यानी 24 फरवरी को उन्होंने ऐलान किया था कि अब मई के आखिरी रविवार को ही मन की बात करेंगे…..26 मई के साथ एक और कनेक्शन भी जुड़ा है… 26 मई 2014 को ही नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी…. ऐसे में नरेंद्र मोदी इस दिन फिर जनता से अपने मन की बात कर सकते हैं….