राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए बुधवार को राज्यसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया। मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी दलों के ईवीएम को लेकर किए जा रहे विरोध का जोरदार जवाब दिया। वहीं चुनाव सुधारों को लेकर कांग्रेस की ओर से किए जा रहे विरोध को भी तर्को के आधार पर खारिज किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव के वातावरण को डिरेल करने का माहौल बनाया गया, फिर वीवीपैट पर भी सवाल उठाए गए लेकिन वीवीपैट ने ईवीएम की ताकत को और बढ़ा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कुछ न कुछ दिक्कत है आप विजय भी नहीं पचा पाते है और आप पराजय को स्वीकार भी नहीं कर पाते। वहीं मोदी ने एक देश एक चुनाव के विपक्षी विरोध का लेकर भी जमकर पलटवार किया …..
आईए आपको दिखाते पीएम मोदी ने का हमलावर अंदाज ….