29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को किया फोन, कही ये बात

संसद से विपक्ष के सांसदों के निलंबन (parliament suspension) को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है, इसी बीच टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी (kalyan banerjee) ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) का मिमिक्री कर मजाक उड़ाया था। इस घटना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

Google source verification

संसद से विपक्ष के सांसदों के निलंबन (parliament suspension) को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है, इसी बीच टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी (kalyan banerjee) ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) का मिमिक्री कर मजाक उड़ाया था। इस घटना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह बात कही है, उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने फोन कर इस घटना पर दुख जाहिर किया है। प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान यह भी कहा है कि वो भी पिछले 20 सालों से इस तरह का अपमान सह रहे हैं। उपराष्ट्रपति (Jagdeep Dhankhar Mimicry ) ने कहा कि, ‘पीएम मोदी से फोन पर बात हुई। उन्होंने पवित्र संसद परिसर में कुछ सांसदों की घृणित नाटकीयता पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने मुझे बताया कि वह पिछले बीस वर्षों से इस तरह के अपमान सहते आ रहे हैं। भारत में उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ संसद में ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है।