प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने के अवसर पर दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे …दीप प्रज्जवलित करके उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया..रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे…इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर डांस किया. साथ ही करगिल युद्ध में शहीदों से जुड़ी तस्वीर को प्रदर्शित किया गया….यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री करगिल विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित किया। अब तक किसी भी प्रधानमंत्री ने करगिल विजय दिवस पर आयोजित किसी सार्वजनिक आयोजन में शिरकत नहीं की है। मोदी ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कई बार कश्मीर को लेकर छल किया, लेकिन 1999 में हमने उसके छल को छलनी कर दिया। मोदी ने कहा, “जवानों के लिए कर्तव्य ही सबकुछ होता है। उनका जीवन सरकारों के कार्यकाल से बंधा नहीं होता है। शासक कोई भी हो सकता है, पर जवानों के पराक्रम पर हर हिंदुस्तानी का हक होता है।