जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 31 मई को अजमेर में बड़ी सभा होने जा रही है। सभा की तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह शनिवार को अजमेर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने अजमेर शहर के पार्षदगणों के साथ बैठक की और संकल्प लिया कि हमारे नेता पीएम मोदी के आगमन पर घर घर जाकर आमंत्रण देंगे ।
बैठक प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी,नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़,विधायक वासुदेव देवनानी, अनित भदेल ,अजमेर शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी , महापौर बृजलता हाडा सहित अन्य नेता मौजूद रहे। अरुण सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की सभा को ऐतिहासिक बनाना है। आज देश में पीएम के प्रति जो सम्मान है। वो देखने लायक है।