– पहचान छुपाकरनीमराना की पीजी में काट रहा था फरारी – आरोपी के विरुद्ध एक दर्जन से अधीक गम्भीर प्रवृति के मुदकमे दर्ज
जयपुर। कोटपूतली-बहरोड़ जिले की नीमराना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना हरसौरा के घोषित हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर को एक अवैध देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 1000 रूपए का इनाम घोषित था और वह फरारी के दौरान नीमराना की एक पीजी में अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था।
नाम बदलकर काट रहा था फरारी, पुलिस ने दबोचा
उपमहानिरीक्षक एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज व वृताधिकारी सचिन शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाईवे किंग होटल पर फायरिंग की धमकी के मद्देनज़रनीमराना क्षेत्र की पीजी व सोसाइटियों में विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान ग्राम प्रतापसिंहपुरा की एक पीजी में नाम बदलकर छिपा बैठा आरोपी महेश गुर्जर पुत्र हुकमचंद ( 28 वर्ष) निवासी मुगलपुर, थाना हरसौरा संदिग्ध गतिविधियों में पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद हुई। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
पूर्व से रहा आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपी महेश गुर्जर पर थाना हरसौरा सहित कई थानों में जानलेवा हमला, अवैध हथियार, फायरिंग व लूट जैसे एक दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। वह हरसौरा थाने का हिस्ट्रीशीटर (एचएस) भी है। पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और हरसौरा थाना क्षेत्र में वांछित था। फिलहाल उससे गहन पूछताछ की जा रही है जिससे अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना है।