मालपुरा गेट थाना पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी बदले की नियत से हत्या करने जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ आपरेशन आग चला रखा है। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद कादरी गेट कोतवाली घुमना फर्रूखाबाद हाल नामदेव चौक अजय मीना का मकान सांगानेर निवासी अवनीश कश्यप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने उनके पास से देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिए।
दो साल पहले मारपीट कर लगाया था चाकू
थानाप्रभारी मदनलाल क़ड़वासरा ने बताया कि आरोपी अवनीश ने बताया कि करीब दो साल पहले उसका झगड़ा ऋषि नामक व्यक्ति के साथ हुआ था। जिसने उसके साथ मारपीट कर चाकू लगा दिया था। उसी दिन से उसने ठान लिया था कि ऋषि को उसे मारना ही है। क्योकि दोस्तों और समाज में उसकी छवि खराब हो गई थी। जिसके लिए उसने यूपी जाकर हथियार खरीदकर लाया तथा आज उसे मार देता इससे पहले पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि उसने हथियार कितने रुपए में खरीदा था और इस दौरान उसने कितनी वारदातों को अंजाम दिया। इस पूरे मामले में हैड कांस्टेबल दशरथ और कांस्टेबल ओमप्रकाश डोबर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।