VIDEO : ‘केसरिया लुक’ में पहुंचा कांग्रेस का ये प्रत्याशी, कुछ इस तरह भरा नामांकन
Jaipur Sanganer Assembly Constituency : जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। ख़ास बात ये रही कि इस दौरान पुष्पेंद्र ऊपर से लेकर नीचे तक केसरिया रंग में रेंज नज़र आये। उन्होंने केसरिया रंग का दुपट्टा और सिर पर भी केसरिया रंग का ही कपड़ा बांध रखा था।
वहीं नामांकन भरने से पहले भारद्वाज ने कार्यालय पर प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी की समर्थकों और परिवार सहित कार्यालय में पूजा अर्चना की। नामांकन रैली से पहले सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।