11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना तो संबित पात्रा ने गांधी परिवार को लिया आड़े हाथ

राफेल विमान डील ने चाहे भारत हो या फ्रांस दोनों ही सरकारों की नींद उड़ा रखी है। चुनाव है तो सियासत बढ़-चढ़कर होना आम बात है। ऐसे में कोई दो राय नहीं है कि कांग्रेस और पूरे विपक्ष के हाथ बड़ा मुद्दा लग गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि राफेल बहुत तेज उड़ान भरता है और आने वाले दिनों में वह बंकर तबाह करने वाला बम गिरा सकता है। इसी सिलसिले में अब कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसका कैप्शन 'एक दुखद सच, भारत के कमांडर ऑफ थीफ' के नाम से दिया है। इस वीडियो में फ्रांस के मीडिया पार्ट के एडिटर इन चीफ एडवी प्लेनेल ने राफेल पर पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयानों का हवाला दिया है। वीडियो में पूर्व राष्ट्रपति ओलांद के बयान के उस हिस्से को प्रमुखता देते हुए दिखते हैं जिसमें ओलांद कहते हैं कि 58 हजार करोड़ रुपए की डील में ऑफशेट साझीदार चुनने में फ्रांस सरकार की कोई भूमिका नहीं थी। राफेल डील की शर्तों के मुताबिक खरीद की कीमत का 50 प्रतिशत निवेश स्थानीय ऑफशेट साझीदार के जरिए भारत में करना है। आइए देखते हैं राहुल गांधी ने क्या कुछ कहा और उसके जवाब में संबित पात्रा ने कैसे राहुल गांधी और कांग्रेस को घेरा...

Google source verification

राफेल विमान डील ने चाहे भारत हो या फ्रांस दोनों ही सरकारों की नींद उड़ा रखी है। चुनाव है तो सियासत बढ़-चढ़कर होना आम बात है। ऐसे में कोई दो राय नहीं है कि कांग्रेस और पूरे विपक्ष के हाथ बड़ा मुद्दा लग गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि राफेल बहुत तेज उड़ान भरता है और आने वाले दिनों में वह बंकर तबाह करने वाला बम गिरा सकता है। इसी सिलसिले में अब कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसका कैप्शन ‘एक दुखद सच, भारत के कमांडर ऑफ थीफ’ के नाम से दिया है। इस वीडियो में फ्रांस के मीडिया पार्ट के एडिटर इन चीफ एडवी प्लेनेल ने राफेल पर पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयानों का हवाला दिया है। वीडियो में पूर्व राष्ट्रपति ओलांद के बयान के उस हिस्से को प्रमुखता देते हुए दिखते हैं जिसमें ओलांद कहते हैं कि 58 हजार करोड़ रुपए की डील में ऑफशेट साझीदार चुनने में फ्रांस सरकार की कोई भूमिका नहीं थी। राफेल डील की शर्तों के मुताबिक खरीद की कीमत का 50 प्रतिशत निवेश स्थानीय ऑफशेट साझीदार के जरिए भारत में करना है। आइए देखते हैं राहुल गांधी ने क्या कुछ कहा और उसके जवाब में संबित पात्रा ने कैसे राहुल गांधी और कांग्रेस को घेरा…