पूरक परीक्षा के लिए आवेदन मांगे
11 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन
पूरक प्रायोगिक परीक्षा 21 जुलाई से
लिखित पूरक परीक्षा 4 अगस्त से होगी शुरू
जयपुर
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं का परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद अब पूरक परीक्षाओं के लिए आवेदन मांगे हैं। विद्यार्थी 11 जुलाई तक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड की पूरक प्रायोगिक परीक्षा 21 जुलाई और लिखित पूरक परीक्षा 4 अगस्त से शुरूहोगी। परीक्षार्थी के स्कूल में पूरक परीक्षा का शुल्क जमा करवाने के बाद स्कूल की ओर से चालान मुद्रण करने की अंतिम तिथि सामान्य शुल्क के साथ 11 जुलाई है। परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करवाने की अंतिम तिथि 14 जुलाई निर्धारित कीग ई है और स्कूल की ओर से बैंक रसीद और अग्रेषण सूची बोर्ड कार्यालय को भेजने की अंतिम तिथि 25 जुलाई रखी गई है। परीक्षा शुल्क नियमित परीक्षार्थियों के लिए 600 और प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए 650 रुपए रखा गया है। वहीं प्रति विषय लेट फीस 100 रुपए निर्धारित किया गयाहै।