Rajasthan Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नाम तय करने और चुनावी रणनीति बनाने के लिए मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में मैराथन बैठक हुई. इस बैठक में करीब 70 से 80 सीटों सहमति बन गई है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी की दूसरी सूची पर मुहर लगा सकती है। माना जा रहा है कि तीन से चार दिन में दूसरी सूची जारी हो जाएगी।