जयपुर। जेडीए झालाना में बन रहे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर को जल्द पूरा करने में जुट गया है। यूडीएच के प्रमुख सचिव कुंजी लाल मीणा और जेडीसी रवि जैन ने गुरुवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर दौरा किया। इस दौरान उन्होंने 28 मार्च तक इस सेंटर का काम पूरा करने के लिए अफसरों को निर्देश दिए।
यूडीएच के प्रमुख सचिव और जेडीसी ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर प्रोजेक्ट की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। प्रमुख सचिव ने अधिकारियों और निर्माणकर्ता एजेंसी को प्रोजेक्ट के शेष सभी कार्य तीव्रगति से करवाये के निर्देश दिए। जेडीसी ने निर्माणकर्ता एजेंसी को 28 मार्च की टाइमलाइन देते हुए सख्त निर्देश दिए कि जिन भी कार्यों में कोई कमियां बताई गई है एवं जो कार्य शेष रहे है, उन सभी को 28 मार्च से पहले पूरा करें। जेडीसी ने बताया कि 28 मार्च को वे फिर से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का वरिष्ठ अधिकारियो के साथ मौका निरीक्षण करेंगे।