जयपुर। प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है। कहीं घना कोहरा छाया हुआ है तो कहीं बारिश हो रही है। ऐसे में बार-बार मौसम का मिजाज बदल रहा है। कल राजधानी जयपुर में देर रात तक बारिश का दौर चला तो आज सवेरे सूर्य देव ने दर्शन किए। इसी प्रकार राजधानी के नजदीक दूदू कस्बे में आज सवेरे घना कोहरा छाया रहा।
जानकारी के अनुसार कस्बाथाना कस्बे में रात से ही मौसम में बदलाव के चलते जोरदार बारिश का दौर शुरू हुआ जो सुबह 8 बजे तक जारी रहा। इस दौरान सिंचाई के लिए परेशान हो रहे किसानों ने राहत की सांस ली। इस दौरान सडकों से भी पानी बह निकला सूखा की नजर से देखा जा रहा। कस्बाथाना को तेज बारिश होने से काफ़ी हद तक राहत मिली है। साथ ही बारिश के चलते 12 घंटे से कस्बाथाना में बिजली सप्लाई बंद है।
इसी प्रकार दूदू जिला में सोमवार को घने कोहरे की आगोश में लिपटा रहे। घने कोहरे के चलते लोगों की दिनचर्या प्रभावित रही, वहीं धुंध के छाए रहने से हेड लाइट जलाकर वाहनों को धीमी गति से चलाना पडा। कोहरे से ठिठुरन बढने व ठंड से बचाव के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया।