जयपुर। आदि शक्ति मां की भक्ति के साथ पूरा शहर गरबा की मस्ती में डूबा नजर आ रहा है। शानदार सजावट, जीवंत धुनों और स्टाइलिश गुजराती परिधानों में देर रात तक लोग झूमते रहे। मौका था शनिवार को एंटरटेनमेंट पैराडाइज के ईस्ट लॉन में राजस्थान पत्रिका के विमल इलायची महारास डांडिया महोत्सव 2024 का, जिसमें ओढ़नी ओढूं तो उड़ी-उड़ी जाए… ढोलीड़ा, ढोल धीमो-धीमो वगाड़ मा… जैसे गरबा गीतों पर बच्चे, युवा, महिलाओं ने जमकर डांडिया खनकाए। मुख्य अतिथि डीसीपी (पूर्व) तेजस्विनी गौतम ने दीप प्रज्वलन कर दो दिवसीय महोत्सव की शुरुआत की। गरबा पांडाल के आसपास खासी भीड़ जुटी। पांडाल के पास खाने के लिए स्टॉल्स के इंतजाम हैं।कपल्स ने गुजराती, काठियावाड़ी व राजस्थानी रंग-बिरंगी पोशाक में गरबा किया। महोत्सव रविवार शाम 7 बजे से लेकर रात 10 बजे तक भी आयोजित होगा।