14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

राजस्थान पत्रिका की खबर का हुआ असर

ग्रामीणों ने किया पत्रिका का आभार व्यक्त

Google source verification

मोहनगढ़ कस्बे में तहसील रोड़ से लोहिया पाड़ा की ओर जाने सड़क को खोदने से गहरा गढ्ढ़ा हो गया था। जिसकी वजह से यहां से वाहनों का गुजरना भी दुष्वार हो गया था। इसी को लेकर राजस्थान पत्रिका के 7 जून के अंक में सड़क को खोदने से हुआ गढ्ढा शीर्षक से समाचार का प्रकाषन हुआ था। समाचार के प्रकाषन के बाद ग्राम पंचायत हरकत में आया और उस गढ्ढे को दुरूस्त कर दिया। गढ्ढे को दुरूस्त करने से अब यहां से वाहनों को गुजरने में काफी सहुलियत होने लगी है। गौर तलब है कि मोहनगढ़ की तहसील रोड़ से लोहिया पाड़ा की ओर आने वाले मार्ग पर पानी की पाईप लाईन को दुरूस्त करने के लिए ग्रामीणों ने खोद दिया था। जिसकी वजह से यहां पर बनी इंटरलोकिंग सड़क व नाली को तौड़ दिया गया। सड़क को खोदने से गहरा गढ्ढ़ा हो गया था। गहरे गढ़्ढे की वजह से यहां से वाहनों को गुजरना दुष्वार हो गया था। ग्रामीणों द्वारा कई बार ग्राम पंचायत को अवगत करवाया गया। उसके बावजूद इसे दुरूस्त नहीं करवाया गया। आखिरा ग्रामीणों की आवाज को राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया। राजस्थान पत्रिका में समाचार के प्रकाषन के बाद ग्राम पंचायत की नींद उड़ी और इसे दुरूस्त किया गया। ग्रामीणों द्वारा राजस्थान पत्रिका का आभार व्यक्त किया।