हर माह 45 करोड़ रुपए का घाटा झेल रही राजस्थान रोडवेज अब बसों के यात्री किराए में बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है। इससे पहले रोडवेज ने 3 साल पहले 17 जून 2017 को बसों के यात्रा किराए में बढ़ोतरी की थी। हाल ही प्रबंधन निदेशक की ओर से जोन प्रभारी व विभागाध्यक्षों की समीक्षा बैठक में यह निर्णय किया गया है। किराया बढ़ोतरी तय करने को लेकर जल्द ही रोडवेज की यातायात शाखी की ओर से विभागाध्यक्षों और जोन प्रभारियों की बैठक बुलाई जाएगी।
राजस्थान रोडवेज ने 17 जून 2016 से यात्रा किराए में 8 से 10 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाया था। जब किराए में बढ़ोतरी की गई थी, उस वक्त डीजल की कीमतें 59.21 रुपए रुपए लीटर थी। लेकिन गत तीन वर्ष में डीजल की कीमतों में 11.69 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 70.90 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। ऐसे में रोडवेज को रोजाना लाखों रुपए का घाटा हो रहा है। राजस्थान रोडवेज में घाटे की शुरूआत करीब 22 साल पहले 1997 में हुई थी। करीब 5 साल पहले तक यह घाटा 1800 करोड़ के आसपास था। लेकिन इसके बाद तेजी से वृद्धि हुई और अब इन 5 सालों में 3000 करोड़ की वृद्धि के साथ घाटा बढ़कर 4800 करोड़ पर पहुंच गया है।