जयपुर। वरिष्ठ शिक्षक परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर रालोपा सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा है कि पेपर आउट होना सरकार को शर्मसार करने वाला है। पहले भी रीट को लेकर लोकसभा तक मामला उठा था और सरकार को उसे रद्द करना पड़ा है। आरपीएससी दागदार हैं, इसलिए सरकार आरपीएससी चेयरमैन को बर्खास्त करे। शिक्षामंत्री को इस मामले में इस्तीफा देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पहले भी पेपर ली हुए थे और एसओजी को भी कटघरे में खड़ा किया गया था। मैं राज्यपाल से हस्तक्षेप के साथ ही पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग करता हूं। मेरा आरो है कि इस पूरे मामले की तार सीएमओ से भी जुड़े हैं और मंत्री इसमें इन्वॉल्व है। इसलिए राज्य सरकार इसकी निष्पक्ष जांच नहीं करवा सकती है। उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत की संवेदनशीला कहां गई। नौकरियां लग नहीं पा रही है। पेपर सड़कों पर बिक रहे हैं। ऐसे में बेरोजगार युवक क्या करे ?