जयपुर।
राजस्थान विवि ने छात्र हित में फैसला लेते हुए उन्हें बड़ी राहत दी है। ऐसे स्टूडेंट्स जिनके नाम पहली कट ऑफ लिस्ट में आए थे लेकिन वह फीस जमा नहीं करवा सके थे उन्हें फीस जमा करवाने का एक अवसर दिया है। ऐसे स्टूडेंट्स 4 से 6 सितंबर तक ऑनलाइन पोर्टल पर फीस जमा करवा सकेंगे। वहीं एक से तीन सितंबर तक संबंधित कॉलेज में दस्तावेजों का सत्यापन करवाया जा सकेगा। फीस जमा करवाने के बाद हार्ड कॉपी कॉलेज में जमा करवानी होगी। राजस्थान विवि के संघटक कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष, बीए, बीकॉम, बीएससी पास कोर्स और ऑनर्स, बीएससी होमसाइंस, बीबीए, बीसीए और बीपीए के स्टूडेंट्स को यह राहत दी गई है।