12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर

Rajasthan University की मुख्य परीक्षाओं के लिए आवेदन आज से

Rajasthan University की मुख्य परीक्षाओं के फॉर्म गुरुवार से भरे जाएंगे। इसमें स्नातक पाठ्यक्रमों के द्वितीय और तृतीय वर्ष और सभी पीजी प्रीवियस ईयर की परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थी विवि की वेबसाइट पर आवेदन पत्र ऑनलाइन भरेंगे।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 10, 2022

राजस्थान विवि की मुख्य परीक्षाओं के लिए आवेदन आज से
ऑनलाइन भर सकेंगे फॉर्म
10 फरवरी से 19 फरवरी तक भरे जा सकेंगे परीक्षा फॉर्म
100 रुपए लेट फीस के साथ 24 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन
500 रुपए लेट फीस के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 1 मार्च तक
जयपुर।
राजस्थान विवि की मुख्य परीक्षाओं के फॉर्म गुरुवार से भरे जाएंगे। इसमें स्नातक पाठ्यक्रमों के द्वितीय और तृतीय वर्ष और सभी पीजी प्रीवियस ईयर की परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थी विवि की वेबसाइट पर आवेदन पत्र ऑनलाइन भरेंगे। छात्र बिना लेट फीस 10 से 19 फरवरी तक फॉर्म भरेंगे, जबकि विलम्ब लेट फीस 100 रुपए के साथ परीक्षा फॉर्म 20 से 24 फरवरी तक भरे जा सकेंगे। लेट फीस ५०० रुपए के साथ २५ फरवरी से १ मार्च तक आवेदन भरे जा सकेंगे।
विवि के जनसम्पर्क प्रकोष्ठ के मुताबिक इस प्रक्रिया के तहत स्नातक स्तर के बीए, बीएससी और बीकॉम (पास कोर्स ऑनर्स), बीए/डीफ डम्ब के प्राइवेट, नियमित और पूर्व छात्र बीएससी (होम साइंस, बायोटेक) बीसीए और बीबीए (वार्षिक पद्धति), बीपीए /विजुअल आट्र्स, बी म्यूजिक, बी डिजाइन के पार्ट (द्वितीय और तृतीय चतुर्थ) के परीक्षार्थी अपना परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। इसी तरह पीजी कोर्स में उत्तराद्र्ध (वार्षिक पद्धति के नियमित, पूर्व छात्र और स्वयंपाठी) छात्रों सहित सभी एकवर्षीय सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक पुस्तकालय और सूचना विज्ञान/ एमआईबी, /एमकॉम इन एचआर के (पार्ट प्रथम और द्वितीय) के परीक्षार्थी और बीए बीएससी (एडिशनल, एडऑन कोर्सेज और मॉडर्न यूरोपियन लैंग्वेज सर्टिफिकेट डिप्लोमा पोस्ट डिप्लोमा) के परीक्षार्थी भी अपना परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। वहीं स्नातक प्रथम और स्नातकोत्तर (पूर्वाद्र्ध) के आवेदन पत्रों के संबंध में विवि की वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी गई है।