23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

राजस्थान विश्वविद्यालय, शराब दुकानों के बाहर पिलाया दूध

नए साल का अनूठे अंदाज में स्वागत  

Google source verification

जयपुर

image

Amit Pareek

Jan 01, 2024


विभिन्न संगठनों की ओर से रविवार को नए साल का स्वागत अनूठे अंदाज में किया गया। करीब 150 स्थानों पर आमजन को दूध पिलाकर नशे सहित अन्य व्यसनों से दूर रहने का आह्वान किया। युवा संस्कृति राजस्थान युवा छात्र संस्था तथा इंडियन अस्थमा केयर सोसायटी की ओर से राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत ग्रेटर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर ने की। अध्यक्ष जगदीश सोमानी व सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा ने की। इस अवसर पर विधायक कालीचरण सराफ, भागेंद्र व्यास शास्त्री व पत्रिका मानव मित्र धर्मपाल चौधरी मौजूद रहे।
संस्कृति युवा संस्था की ओर से सांगानेर, मानसरोवर, जयसिंहपुरा खोर व बनीपार्क सहित अन्य स्थानों पर शराब की दुकानों के बाहर आमजन को दूध पिलाया गया। अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि ‘नववर्ष की शुरुआत शराब से नहीं दूध से करेंÓ अभियान के तहत शराब की 11 दुकानों और 50 से अधिक स्थानों को चिन्हित किया गया।