14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

राजस्थान विश्वविद्यालय का 32वां दीक्षांत समारोह कल, साथ ही मनाया जाएगा 77वां स्थापना दिवस

Rajasthan University's 32nd convocation व 77th Foundation Day रविवार को सुबह 11 बजे विवि परिसर स्थित कन्वोकेशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षामंत्री राजेंद्र सिंह यादव शिरकत करेंगे।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jan 07, 2023

जयपुर। Rajasthan University’s 32nd convocation व 72nd Foundation Day रविवार को सुबह 11 बजे विवि परिसर स्थित कन्वोकेशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षामंत्री राजेंद्र सिंह यादव शिरकत करेंगे। राज्यपाल विश्वविद्यालय के नवनिर्मित केन्द्रीय पुस्तकालय भवन के सामने स्थित उद्यान में संविधान पार्क का शिलान्यास भी करेंगें।
123 स्टूडेंट्स को मिलेंगे गोल्ड मेडल
इस समारोह में विगत परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 123 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे, गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची में सर्वाधिक 89 छात्राएं शामिल हैं, जिन्हें 95 गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे। विश्वविद्यालय के 08 संकायों में 395 विद्यार्थियों को पीएच.डी की डिग्रियां भी इस अवसर पर प्रदान की जाएंगी। समारोह में भाग लेने वाले सभी पीएच.डी उपाधि और गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने निर्धारित परिधान में इस समारोह मे शामिल होंगे। छात्रों के लिए सफेद कलर का कुर्ता-पायजामा, पैंट-शर्ट/धोती कुर्ता और काले जूते जबकि छात्राओं के लिए सफेद साड़ी/सलवार सूट मय महरून कलर का बॉर्डर व ब्लाउज और चुन्नी/दुपट्टे के साथ काले सैंडिल/स्लीपर पहन कर आने होंगे।
पीएच.डी उपाधि धारकों को उनकी पीएच.डी की उपाधियों व गोल्ड मेडलधारी छात्रों को उनके गोल्ड मेडल उनके प्रवेश पत्र के साथ विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित किए गए 06 केन्द्रों से सुबह 7.30 बजे से 9.30 बजे के बीच वितरित किए जाएंगें। इन निर्धारित केन्द्रों से उपाधियां और गोल्ड मेडल लेकर समारोह स्थल पर अपने निर्धारित परिधान में पहुंचेंगे।
दीक्षांत समारोह आयोजन समिति के संयोजक प्रो. एस.एल. शर्मा के अनुसार मुख्य समारोह से पूर्व सभी गोल्ड मेडल धारी छात्रों को उनके गोल्ड मेडल प्राणीशास्त्र विभाग के कमरा न. 13 से प्रो. पी.जे. जॉन के निर्देशन में प्रदान किए जाएंगे। पीएच.डी की उपाधियों के लिए कला संकाय से जुड़े विद्यार्थी पी.जी. स्कूल ऑफ ह्यूमनैटिज, वाणिज्य संकाय से जुडे विद्यार्थी पी.जी. स्कूल ऑफ कॉमर्स, सामाजिक विज्ञान संकाय से जुड़े विद्यार्थी पी.जी. स्कूल ऑफ सोशल साइंस, विज्ञान संकाय से जुड़े विद्यार्थी वनस्पति शास्त्र विभाग जबकि शिक्षा, विधि, प्रबंध व ललित कला संकाय से जुड़े पीएच.डी उपाधि धारक विद्यार्थी सेंटर फॉर कन्वर्जिंग टेक्नोलॉजी भवन से अपनी पीएच.डी उपाधियां सुबह 7.30 बजे से 9.30 बजे के बीच प्राप्त कर सकेंगें।