जयपुर। राजस्थान विवि छात्रसंघ चुनाव में अपेक्स अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। महारानी कॉलेज की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रितु बराला को प्रत्याशी बनाया गया है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने अधिकारिक रूप से इसकी घोषणा की। बराला ने कहा कि सर्वसमाज के विद्यार्थियों के साथ चुनाव मैदान में उतरी हूं। विश्वविद्यालय में महिला सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। छात्र हित में लड़ाई लडूंगी।