– प्रदेश में कई स्थानों पर आज भी मावठ का दौर
– कोहरे के चलते सड़कों पर रही आवाजाही कम
जयपुर। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है। आज सुबह गुलाबी नगर जयपुर में सड़कों पर घना कोहरा दिखा। इस कारण लोगों की आवाजाही कम रही। वहीं प्रदेश के पूर्वी व शेखावाटी अंचल में हाड़कंपाने का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी पश्चिमी विक्षोभ का तंत्र बना हुआ है। इसके हटने के बाद प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होगा। तापमान में गिरावट से लोग धूजेंगे। राजधानी जयपुर में आज सुबह तापमान 16 डिग्री रहा।
राजधानी जयपुर में आज सुबह भी कोहरे के बीच हल्के बादल दिखाई। आज भी राजधानी जयपुर में मावठ की बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह भी मावठ की बारिश की दौर जारी रहा। बारिश से ठिठुरन बढ़ गई है। बारिश ने मौसम का मिजाज और सर्द कर दिया है। हालांकि ज्यादातर जिलों में रात के तापमान में पारा उछला। दिन में सूर्यदेव भी बादलों की ओट में छिपे रहे। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश और कुछ इलाकों में ओले गिरने की आशंका को लेकर अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में बारिश ने ठिठुराया
शेखावाटी अंचल में कड़ाके की सर्दी का असर रहा। हालांकि रात के तापमान में 7-8 डिग्री तक पारा उछलकर सामान्य से अधिक दर्ज हुआ। सीकर के फतेहपुर में बीती रात पारा 12 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर समेत नागौर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर जिले में मावठ हुई। अजमेर शहर में सुबह तेज बारिश से सड़क पर पानी का दरिया बह निकला।
इन जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जयपुर समेत अजमेर, नागौर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, भीलवाड़ा, अलवर, पाली, राजसमंद, श्रीगंगानगर, उदयपुर, डूंगरपुर और बीकानेर में बारिश और कुछ भागों में ओलावृष्टि होरने का अलर्ट जारी किया है।