– आज सवेरे गुलाबी नगर में लोगों को महसूस हुई ठंडक
जयपुर। आज मार्च का अंतिम दिन है। कल से अप्रेल माह शुरू हो जाएगा। ऐसे में अभी तक मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला नहीं है। कभी गर्मी कभी ठंडक वाली िस्थति चल रही है। आज सवेरे राजधानी जयपुर में मौसम ठंडा दिखाई दिया। लोगों को हल्की सर्दी महसूस हुई। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज भरतपुर शहर में भी लोगों को हल्की ठंडक महसूस हुई। आज सवेरे भरतपुर जिले का तापमान 16 डिग्री सेल्सिय रहा। वहीं अजमेर रीजन में आज सवेरे मौसम का हल्का ठंडा नजर आया। भीलवाड़ा जिले में आज सवेरे 18 डिग्री सेल्सिय रहा तो वहीं चित्तौड़गढ़ जिले में भी तापमान आज सवेेरे 17 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं बीकानेर, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में भी ऐसी ही िस्थति रही। पश्चिमी जिलों जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर में मौसम में हल्की गर्माहट दिखी। मौसम विभाग के अनुसार, अभी पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है। इसके असर से मौसम में हल्की सर्दी महसूस हो रही है। जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होगा। इसके बाद गर्मी तेवर तीखे होंगे। आज सवेरे राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहा, जो कल के मुकाबले एक डिग्री ज्यादा है। वहीं अधिकतम तापमान आज दिन में 34 डिग्री रहने की संभावना है। आज राजधानी जयपुर में दिन का मौसम गर्म रहने की संभावना है।