29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Rajasthan Weather : कड़ाके की सर्दी से धूजा जयपुर, आज भी छाया घना कोहरा

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। साथ ही कोहरे ने भी दस्तक दे दी है। इस कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। आज सुबह भी गुलाबी नगर में घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता कम होने की वजह से सड़कों पर वाहन धीमी गति से चले। वहीं ओस की बूंदों से भी सड़कें गीली दिखीं।

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Jan 01, 2025

– आज सवेरे गुलाबी नगर में छाया घना कोहरा

जयपुर। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। साथ ही कोहरे ने भी दस्तक दे दी है। इस कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। आज सुबह भी गुलाबी नगर में घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता कम होने की वजह से सड़कों पर वाहन धीमी गति से चले। वहीं ओस की बूंदों से भी सड़कें गीली दिखीं। मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फवारी से मैदानी इलाकों में सर्दी का जोर बढ़ा है। आने वाले दिनों में पाला भी पड़ने की संभावना है।

जानकारी के अनुसार, राजधानी जयपुर में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। साथ ही बादल भी दिखे। इस कारण तापमान थोड़ा चढ़ा। आज सुबह राजधानी जयपुर में तापमान 8 डिग्री से​ल्सियस रहा। वहीं कड़ाके की सर्दी से लोग धूजते हुए नजर आए।

प्रदेश में आज कोहरे का भारी असर दिखा। राजधानी जयपुर सहित कई शहरों में सुबह 10 बजे तक कोहरे का असर सड़कों पर दिखा। चालकों को वाहन चलाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस सीजन में पहली बार कोहरे का असर सबसे ज्यादा दिखाई दिया। जिसके कारण सड़क पर विजिबलिटी इतनी कम हो गई कि 12 मीटर से ज्यादा दूर लोगों को दिख नहीं रहा था।

2 जनवरी तक मौसम रहेगा शुष्क

मौसम विभाग के अनुसार 2 जनवरी तक इसी तरह का शुष्क मौसम बना रहेगा। ठंडी हवाओं के साथ गलन का दौर जारी रहेगा। वहीं रात के तापमान में आंशिक गिरावट हो सकती है। जबकि दिन के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। प्रदेश में कोल्ड-वेव चलने और कोहरे के कारण कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान औसत से 7 डिग्री तक नीचे चला गया। सीकर, पिलानी, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में अधिकतम तापमान औसत से 4 डिग्री से ज्यादा नीचे होने और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज होने के कारण यहां कोल्ड-डे की स्थिति बन गई है।

कई जिलों में छाया घना कोहरा

राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में गिरावट के साथ पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के कुछ स्थानों पर शीतलहर दर्ज की गई है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार आज सुबह जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, चूरू, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जयपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, सीकर में कोहरा दर्ज किया गया है। जयपुर में भी कोहरे का काफी असर है। सोमवार रात को जयपुर अचानक घना कोहरा छा गया।

शीतलहर की चपेट में श्रीमाधोपुर

पश्चिमी विक्षोभ के जाने के बाद से आसमान साफ हुआ तो लगभग आधे से ज्यादा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया। शहरों में विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम हो गई। श्रीमाधोपुर सीकर सहित  शहरों में सुबह कोहरे के कारण गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। आमजन कोहरे और शीतलहर लपेटे में आया। कोहरे और कोल्ड-वेव के कारण सुबह कड़ाके की सर्दी से गलन का अहसास हुआ। कल पूरे दिन सूरज के दर्शन नहीं हुए  तो लोगों को सर्दी से राहत पाने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया तब जाकर कुछ राहत मिली। ज्यादातर लोग घरों में दुबके रहे।