– सूर्य निकलने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस
जयपुर। राजधानी जयपुर में आज फिर गलनभरी सर्दी रही। तेज सर्दी के कारण लोग धूजते हुए नजर आए। हालांकि तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा। बावजूद इसके लोगों को कड़ाके की सर्दी का अहसास हुआ। वहीं राज्य के सरहदी जिलों में श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में इन दिनों को कोहरे व कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। वहीं पूर्वी हिस्से में भी तेज सर्दी का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते अभी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। दो दिन बाद फिर से तेज सर्दी का दौर शुरू होगा।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश में फिर से मौसम के बदले मिजाज से सर्दी के तेवर तीखे हो चले हैं। पहाड़ी राज्यों से आ रही बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है तो कोहरे के कारण आम जनजीवन भी मानों ठहर सा गया है। बीती रात राजधानी जयपुर समेत कई इलाकों में पारे में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि मौसम विभाग ने आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर सर्दी का जोर बढ़ने की चेतावनी दी है।
सर्दी से राहत नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक अभी अगले एक दो दिन तक पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ बर्फ गिरने की संभावना है। 12 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालयी राज्यों में एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके चलते प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में प्रदेश में माह के पहले पखवाड़े में कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने की संभावना कम है।
कोहरा के बावजूद गलन व ठिठुरन
जयपुर समेत कई जिलों में आज भी हल्का कोहरा दिखाई दिया। धूप की तपिश भी कोहरे के चलते हलकी रही। मौसम विभाग ने आज अलवर और भरतपुर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। जयपुर शहर में भी सप्ताहभर बाद फिर से कोहरे ने दस्तक दी। रात के तापमान में आंशिक गिरावट हुई।