जयपुर. देशभर सहित राजस्थान में भी सर्दी का असर बढ रहा है। इस बार की सर्दी कोहरे के साथ आ रही है। अभी कई जिलों में दिन के समय धूप खिलती है, लेकिन सुबह और रात में कोहरा छाया रहता है। अब तो गंगानगर, हनुमानगढ और शेखावाटी के साथ ही नागौर, अजमेर, अलवर और जयपुर तक कोहरे की चादर फैलने लगी है। उत्तरी राजस्थान के जिलों में कोहरा का असर ज्यादा है जबकि दक्षिणी पश्चिमी जिलों में फिलहाल कोहरा नहीं पहुंचा है। उच्चतम और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक आज मंगलवार को भी सुबह कोहरा छाया रहा। वहीं दिल्ली में भी मौसम का हाल खराब है। कोहरे की वजह से दिल्ली में आई कई उड़ानें प्रभावित हुई। साथ ही ७० से ज्यादा ट्रेन लेट हुई।
माउंट आबू प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा। शेखावाटी के सीकर और फतेहपुर में भी पारा तेजी से डाउन हो रहा है। सोमवार को माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जबकि फतेहपुर में 9.2 और सीकर में 9.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। माउंट आबू और फतेहपुर में फिलहाल न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर है जबकि सीकर में सामान्य से 1.2 डिग्री नीचे चला गया है। कोटा और अजमेर में भी पारा सामान्य से नीचे पहुंच गया। यानी इन जिलों में सर्दी का असर ज्यादा हो रहा है।
आज सुबह शहर के अजमेर रोड, विधानसभा के सामने जनपथ, दिल्ली रोड और आगरा रोड पर हल्का कोहरा छाया रहा।