3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

राजस्थान: धुंधली नंबर प्लेट के पीछे चल रहा कौनसा खेल? वीडियो में देखें कानून की धज्जियां उड़ाते ट्रक-डंफर

पुलिस और परिवहन विभाग सड़कों पर हर समय निगरानी रखता है तो फिर ये ट्रक-डंफर कैसे नियमों की धज्जियां उड़ाते बेखौफ दौड़ते हैं? क्या यह सिर्फ लापरवाही है या प्रशासन की मौन सहमति?

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Feb 10, 2025

जयपुर। राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में क्षेत्र की सड़कों पर दौड़ते ट्रक-डंफर कानून की अनदेखी कर रहे हैं। वहीं परिवहन विभाग व पुलिस प्रशासन चुपचाप तमाशा देख रहा है। डाबला रोड से मुख्य चौराहे होकर गुजरने वाले ट्रक-डंफरों का हाल यह है कि अधिकांश ट्रक-डंफर वाहनों की पीछे की नंबर प्लेट या तो ग्रीस-कीचड़ से ढकी मिली। किसी के नंबर मिटाए हुए थे। वहीं, किसी ने नंबर प्लेट के आगे गार्ड लगाया हुआ था लोहे का और किसी-किसी में नंबर प्लेट ही नदारद थी। जबकि आगे पीछे की नंबर प्लेट के अलावा भी ट्रक डंफरों के साइडों में भी गाड़ी नंबर लिखने का प्रावधान है। जाहिर है कि मामले को लेकर प्रशासन लापरवाह है या फिर मिलीभगत का खेल चल रहा है। इधर, कोटपूतली बहरोड़ के जिला परिवहन अधिकारी ने अभी तक विभागीय हड़ताल का हवाला देकर आगे विभागीय कार्रवाई का आश्वासन दिया।