राजधर्म कहता है कि हमारे नेता जनता को भ्रमित करना छोड़ दें, नहीं तो चाहे बंगाल की दीदी हो गुजरात के शाह मतदाता को भी भ्रमित करना खूब आता है .राजधर्म कहता है कि महज़ चुनाव जीतने के लिये हो रही सियासत को जनता समझें ताकि अपने वोट का इस्तेमाल करने से पहले सही और गलत का फर्क जान सकें…
पश्चिम बंगाल के गढ़ पर कब्ज़ा करने वाले योद्धाओं से हमारी अपील है कि लड़ाई शेरों की तरह लड़िये ताकि जीतने के बाद सिर गर्व से उंचा उठा सकें ना कि अपने किये हुए पर पछतावा करें..