वर्ष 1999 के करगिल युद्ध के बारे में सोचकर आज भी भारतीयों का मन गर्व से भर उठता है. यह ऐसा युद्ध था, जिसमें पाकिस्तान को बुरी तरह मुंह की खानी पड़ी थी. 26 जुलाई को करगिल युद्ध के 20 साल पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर करगिल युद्ध के शहीदों की याद में सेना कई कार्यक्रम आयोजित करेगी. करगिल के जांबाजों की याद में दिल्ली के वॉर मेमोरियल पर विजय मशाल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रज्वलित कर जवानों को याद किया. इस मौके पर आर्मी चीफ बिपिन रावत भी मौजूद रहे. करगिल के वीरों की याद में इंडिया गेट के वॉर मेमोरियल से यह मशाल द्रास के मेमोरियल तक जाएगी, जहां वीरों की गौरवगाथा लिखी है.