रामनिवास बाग पार्किंग शुल्क बढोत्तरी से प्रभावित लोग जेडीए पहुंचे…. पहले सभी लोगों ने जेडीए के बाहर जोरदार नारेबाजी की….. इसके बाद जेडीसी ने एक प्रतिनिधमंडल को बुलाकर उनकी बात सुनी…..जेडीसी से मुलाकात के दौरान लोगों ने कहा कि व्यापारियों का पार्किंग शुल्क घटाकर 1500 रुपए कर दिया है, उसी तरह आम लोगों की पार्किंग का शुल्क भी कम होना चाहिए…… एक साथ 4000 रुपए प्रति माह बढोत्तरी ठीक नहीं है…..जिस पर जेडीसी टी रविकांत ने कहा कि शुल्क वापस लेने का फैसला यूडीएच मंत्री के स्तर पर होगा…. उन्होंने कहा कि जब तक मामला सुलझ नहीं जाता, तब तक मूल्य बढोत्तरी नहीं की जाएगी।