Masala Fair 2024: राजधानी जयपुर का आंगन मसालों की खुशबू से महक रहा है। शहर में 47 डिग्री तापमान के बाद भी मसाला मेले में खरीदारी परवान पर है। जवाहर कला केन्द्र में आयोजित राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला 2024 में शहरवासी मसालों के साथ-साथ कपड़ों की भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं। मेले में बड़ी संख्या में जयपुराइट्स आवश्यकता के अनुसार साबुत एवं पिसे हुए मसालों की भी खरीद कर रहे हैं। वहीं, मेले में देशभर से आए कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर ऑडियंस की खूब तालियां बटोर रहे हैं। भागलपुर की हाथ से बनी साड़ी और कोटा डोरियां साड़ी शहरवासियों को लुभा रही हैं। महाप्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि मेले में नागौर की सूखी सब्जियां, सीकर के प्याज आकर्षण का केन्द्र बने हुए है।
मेले में एक स्टोर पर विभिन्न प्रकार के अचार, चाय की पत्ती, हाथरस की बांधनी हिंग की खरीदारी को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। मेले में इस बार इरोड की हल्दी, चेन्नई की मुण्ड मिर्ची, सांभरी मसाला, केरल की दाल चीनी, काली मिर्च, लौंग, काजू, बनाना चिप्स आदि खूब पसंद की जा रही है। इन सभी उत्पादों की बिक्री को देखते हुए तमिलनाडु एवं केरल से इन उत्पादों का अतिरिक्त स्टॉक मंगवाया जा रहा है। मेले में पंजाब का रेडी टू ईट प्रोडक्ट की डिमांड भी है।