19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

नाटक में भाईचारे का संदेश, ‘ कलाम को सलाम- भारत भाग्य विधाता’ का मंचन

आगाज द अमेजिंग रंगमंच ग्रुप (Aagaaz the Amazing Theater Group) की ओर से ' कलाम को सलाम- भारत भाग्य विधाता' ('Kalam Ko Salaam - Bharat Bhagya Vidhata' ) का मंचन शुक्रवार की शाम रवींद्र मंच पर किया गया।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 31, 2023

आगाज द अमेजिंग रंगमंच ग्रुप (Aagaaz the Amazing Theater Group) की ओर से ‘ कलाम को सलाम- भारत भाग्य विधाता’ (‘Kalam Ko Salaam – Bharat Bhagya Vidhata’ ) का मंचन शुक्रवार की शाम रवींद्र मंच पर किया गया। ड्रामे का लेखन फिरोज मिर्जा,निर्देशन डॉ.बुलबुल ने किया जिन्होंने नाटक में अभिनय केसाथ इसका निर्देशन किया है। नाटक की कहानी एक गरीब लडक़े से शुरू होती है,जिस का नाम काना है और वह कबाड़ी से किताबें खरीद कर घर लाता है साथ ही परीक्षा की तैयारी करता है। एक दिन काना जब अपनी किताब देख रहा होता है कि किताब के बंडल से एक किताब अब्दुल कलाम पर लिखी हुई होती है। काना ने उनके बारे में पहले से बहुत कुछ पढ़ा होता है , वह किताब से एक कलाम साहब का फोटो निकलता है उसे अपने घर की दीवार पर चिपका कर उससे बात करता है। ड्रामे में धार्मिक सहिष्णुता का संदेश दिया गया।

 

 

यह भी पढ़ें – टॉक शो में राजस्थान की महिलाओं के इतिहास व वर्तमान दशा पर चर्चा

 

 

अब्दुल कलाम की जीवनी, बचपन की सुनहरी यादें, स्कूली शिक्षा, परमाणु परीक्षण,देश में एकता का संदेश, उनकी ईमानदारी और उपलब्धियों को नाटक के माध्यम से दर्शाया गया। ड्रामे में मुख्य भूमिका में डॉ.बुलबुल नायक, करण सोनी, जावेद अख्तर, मनन आसुदानी, खुशबू आसुदानी, देवांग सैनी आदि कलाकारों ने निभाई। मेकअप असलम पठान ने किया।