राजस्थान में मानसून मेहरबान है। खासकर कोटा संभाग में शुक्रवार को मूसलधार बारिश जारी है। मौसम विभाग ने कोटा, पाली, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा और अजमेर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 5008 क्यूसेक पानी, वहीं ताकली बांध से 4333 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। रामगंजमंडी, सांगोद, मोड़क जैसे इलाकों में सड़कें दरिया बन गईं। मौसम विभाग के मुताबिक 20 जुलाई से बारिश में थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।