रेणुका बांध परियोजना के निर्माण को हरी झंडी मिल गई है…. केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के अलावा लाभान्वित होने वाले पांच पड़ोसी राज्यों के सीएम ने परियोजना निर्माण के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर कर दिए हैं… लाभांवित होने वाले 6 राज्यों में हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं। सभी छह राज्यों के सीएम ने कुछ देर पहले ही यह एमओयू साइन किया है…..