16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

कार की जगह जीप दो, उस पर लगवाओ लाउडस्पीकर

दौरे में आयुक्त ने लोगों से लिया फीडबैक

Google source verification

जयपुर

image

Amit Pareek

Jan 12, 2024

ग्रेटर नगर निगम आयुक्त रूकमणी रियाड़ ने मानसरोवर जोन का दौरा किया। इस दौरान उन्हें कुछ जगह कचरे के ढेर दिखाई दिए। आयुक्त ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों को कार की जगह जीप दो ताकि, जब वे वार्ड में दौरा करें तो कचरे के ढेर लगे दिखाई दें। गैराज शाखा उपायुक्त से कहा कि प्रयोग के तौर पर एक जोन में एक जीप दी जाए। जीप पर लाउडस्पीकर भी लगवाया जाए। इससे ये लोग कचरा डालने वालों को रोक भी सकें।
दरअसल, पूर्व महापौर अशोक लाहोटी के समय इस तरह का ही सिस्टम था। लेकिन, लग्जरी सुविधाओं के चक्कर में मुख्य सफाई निरीक्षक (सीएसआइ) जीप छोड़ कार में सवार हो गए।
ओपन कचरा डिपो हटाएं
सिटी पार्क से आयुक्त ने दौरा शुरू किया। इसके बाद गोखले मार्ग, शिप्रा पथ, रिद्धि-सिद्धि चौराहा और अरावली मार्ग पहुंचीं। इस दौरान रियाड़ ने ओपन कचरा डिपो हटाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने लोगों से सफाई का फीडबैक भी लिया।