17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

प्रदेश में छात्रसंघ चुनावों की तिथि आज हो सकती है घोषित

www.patrika.com/rajasthan-news/

Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Aug 07, 2018

प्रदेश के विश्वविद्यालयों में होने वाले छात्रसंघ चुनावों की तिथि आज घोषित हो सकती है। हालांकि सोशल मीडिया पर 24 अगस्त को चुनाव होने की बात वायरल हो रही है। लेकिन किसी भी विश्वविद्यालय ने इस तिथि को लेकर पुष्टि नहीं की है। वहीं विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की माने तो अब तब गौरव यात्रा कार्यक्रम में व्यस्त उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी का आज जयपुर में छात्रसंघ चुनावों को लेकर अहम बैठक करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसमें शिक्षा विभाग, पुलिस के आला अधिकारी व प्रशासन के अधिकारी मिलकर छात्रसंघ चुनावों की तिथि तय करने को लेकर बैठक करेंगे। बैठक में प्रदेश में होने वाले छात्रसंघ चुनावों के कार्यक्रमों की तिथियों की आधिकारिक घोषणा आज शाम तक हो सकती है। बैठक में चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था प्रभावित नहीं हो,अन्य किसी कार्यक्रम व प्रतियोगी परीक्षाओं आदि में चुनावों की तिथि में टकराव नहीं हो इन सभी बातों को ध्यान में रखकर चुनाव की तिथि की घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही आचार संहिता को लेकर भी तिथि तय होगी। जिसमें नामांकन दाखिल करने की तिथि, परिणाम घोषित करने की तिथि भी घोषित होगी। इसके साथ ही बीजेपी की गौरव यात्रा को भी ध्यान में रखा जाएगा। हालांकि गत सालों में चुनाव रक्षाबंधन के आसपास होते आए है ऐसे में माना जा रहा है इस माह के अंत में चुनाव हो सकते है। क्योकि रक्षाबंधन 26 अगस्त को है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़