जयपुर।
राजस्थान में इन दिनों सियासी पारा गरमाया हुआ है। खासतौर से राजनेताओं की सभाओं में कहीं नेताओं के विरोध के नारे लग रहे हैं, तो कहीं जूते-चप्पल तक फेंककर आक्रोश दर्ज करवाया जा रहा है। इस बीच सीएम अशोक गहलोत के टोंक के निवाई का एक ताज़ा वीडियो सामने आया है। ये वीडियो मंगलवार का है जब सीएम गहलोत ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंचे थे।
महज़ 29 सेकंड के इस वीडियो में सीएम गहलोत के सामने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ज़िंदाबाद के नारे लगते दिखाई दे रहे हैं। ये घटना तब की बताई गई है जब इस कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री वहां मौजूद ग्रामीणों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। इसी दरम्यान भीड़ में से एक समूह ने उनके सामने आते ही सचिन पायलट ज़िंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।
इधर, अपने सामने सचिन पायलट के नारे लगते देखने के बाद भी सीएम गहलोत ने उसे अनदेखा और अनसुना कर दिया। बताया जा रहा है कि समूह में कुछ लोग सचिन पायलट के समर्थक भी थे, जिन्होंने अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी की।
उधर, नागर ने तैयार रखा ‘सुरक्षा चक्र’!
टोंक के निवाई में दौरा करने से पहले सीएम गहलोत का दूदू दौरा खासा चर्चा में बना रहा। दरअसल, यहां मुख्यमंत्री के सलाहकार बाबूलाल नागर की जनसभा में चेतावनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।इस वीडियो में नागर कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘नारे केवल दो ही लगेंगे, राजीव गांधी अमर रहे और अशोक गहलोत जिंदाबाद, तीसरा नारा यहां तक कि उनका स्वयं का भी लगा तो अनुशासनहीनता माना जाएगा और पुलिस पकड़ ले जाएगी। कोई तीसरा नारा लगाना चाहता है, तो वह सभा से उठकर जा सकता है। कार्यकर्ता ताली अवश्य बजा सकते हैं।’