जयपुर. गायत्री चेतना केन्द्र, मुरलीपुरा और गायत्री शक्तिपीठ कालवाड़ के संयुक्त तत्वावधान में आज सुबह न्यू कॉलोनी मुरलीपुरा के भौमियांजी महाराज मंदिर में गो रक्षार्थ-पर्यावरण संरक्षार्थ गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। मंदिर महंत राम देव महाराज और मनु महाराज के सान्निध्य में हुए यज्ञ में 200 से अधिक श्रद्धालुओं ने गो रक्षा, पर्यावरण की सुरक्षा के लिए यज्ञ कुंड में आहुति दी। गायत्री शक्ति पीठ ब्रह्मपुरी के गायत्री प्रसाद और गायत्री चेतना केंद्र मुरलीपुरा के उमाशंकर खंडेलवाल ने देव पूजन के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं से विश्व कल्याण की कामना के साथ गायत्री और महामृत्युंजय मंत्र से आहुतियां अर्पित कारवाई। कार्यक्रम में देव पूजन के दौरान पौधों का भी पूजन किया गया। इसके बाद में ये पौधे श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में भेंट किए गए। अखिल भारतीय गोशाला सहयोग परिषद की ओर से 200 से 250 रुपए के पौधे निशुल्क उपलब्ध कराए गए। यहीं नहीं, हवन की पूर्णाहुति के दौरान लोगों खासकर बच्चों से संकल्प कराया गया कि वे मोबाइल का सीमित उपयोग करेंगे। बहुत जरूरी होगा तो ही मोबाइल का उपयोग करेंगे। कार्यक्रम में नशा मुक्ति प्रदर्शनी भी लगाई गई।