उत्तर प्रदेश लॉ कमीशन ( Uttar Pradesh State Law Commission ) की मॉब लिचिंग ( Mob lynching ) पर जारी रिपोर्ट और हाल कि कुछ घटनाओं के बाद मॉब लिंचिंग अब एक बार फिर से तेजी से विमर्श और चिंता का मुद्दा बन गया है। इस मुद्दे फिर देश भर में दिल्ली से लेकर, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में बयानबाजी हुई और प्रदर्शन हुए हैं। यूपी के दिग्गज कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ( salman khurshid ) ने मॉब लिंचिंग पर बड़ा बयान दिया है। सलमान खुर्शीद ने कहा है कि दिल्ली में ‘भीड़ की हिंसा’ से डर जैसा कोई माहौल नहीं है। उन्होंने ने कहा कि दिल्ली में हम रहते हैं, यहां काम करते हैं लेकिन उन्हें ऐसा नहीं लगता कि यहां लोगों को ‘मॉब लिंचिंग’ से डरने की स्थिति है। हांलाकि उन्होंने छोटे शहरों और गांवों में ‘भीड़ की हिंसा’ का डर होने की बात जरूर कही। खुर्शीद के इस बयान के बाद सियासी और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों की प्रतिक्रिया का दौर तेज हो गया… आईए आपको सुनाते है क्या कहना है कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का और उनके बयान के बाद अन्य लोगों का……..