दूसरी नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप शुरु
—चैम्पियनशिप का आयोजन लखनऊ में
जयपुर
दिव्यांगों के लिए दूसरी नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप की शुरुआत व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया की ओर से आयोजित की जा रही है। इसमें 12 टीमों को राष्ट्रीय चैम्पियन के दूसरे संस्करण के लिए चुना गया है। राजस्थान नि:शक्तजन क्रिकेट संघ के सचिव भंवरलाल चौधरी ने बताया कि चैम्पियनशिप लखनऊ में आयोजित हो रही है। इसका पहला मैच 10 मार्च से शुरु हुआ है। इसमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश व पंजाब की टीम भाग ले रही है।
राजस्थान से इस क्रिकेट टीम में जयपुर के सरदार गुर्जर कप्तान होंगे। वहीं चुरु के नरेश उप कप्तान होंगे। टीम में जितेंद्र कुमार, चुन्नी लाल, भरत पंवार, सुरेशचंद जाट, झुत्याराम मीना, प्रेमराज मीना, दीपचंद, विक्रमसिंह केकड़ियां, लोकेश कुमार गुर्जर, दिलिप काठात, मोहनसिंह आदि खिलाड़ी शामिल होंगे।