देश-दुनिया में मशहूर आमेर महल का शीश महल देखने के लिए आपको आमेर फोर्ट की टिकट के अलावा 500 रूपए चुकाने होंगे. मौजूदा व्यवस्था में भारतीय पर्यटकों को आमेर महल में जाने के लिए 100 रूपए का टिकट लेना होता है. जबकि विदेशी सैलानियों को आमेर महल भ्रमण के लिए 500 रूपए का टिकट लेना होता है. लेकिन आने वाले दिनों में ऐसा नहीं होगा. आमेर महल के शीश महल को देखने के लिए अलग से टिकट लेना होगा. भारतीय पर्यटकों के लिए शीश महल का टिकट 500 रूपए का प्रस्तावित है. जबकि विदेशी पर्यटकों को शीश महल के लिए 1,000 रूपए का टिकट खरीदना होगा. प्रस्तावित बदलाव के मुताबिक पर्यटकों को शीश महल सहित आमेर महल का टिकट या शीश महल के बिना आमेर महल का टिकट लेना होगा. एडमा, पर्यटन विभाग और पुरातत्व विभाग ने शीश महल को विशेष आकर्षण मानते हुए अलग से टिकट लगाने की तैयारी कर ली है. अब देखना होगा कि यह व्यवस्था कब से शुरू होती है.