18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

न्यू सांगानेर रोड पर सीवर लाइन क्षतिग्रस्त, सड़क की परत हटाई तो दिखा 20 फीट गहरा गड्ढा

मानसून में सडक़ों के धंसने का सिलसिला जारी है। श्याम नगर के अयोध्या पथ पर अभी सडक़ सही नहीं हो पाई और सोमवार को सुबह न्यू सांगानेर रोड पर सडक़ धंस गई। सुबह एक फीट का गहरा गड्ढा था, लेकिन जैसे ही जेडीए की टीम ने आकर सडक़ की परत हटाई तो 20 फीट का गहरा गड्ढा निकला।  

Google source verification

जयपुर। मानसून के दौरान सडक़ धंसने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को न्यू सांगानेर रोड पर 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया। गनीमत रही कि सुबह यातायात का दबाव सडक़ पर कम था। इस वजह से कोई हादसा नहीं हुआ। गड्ढा होने से गुर्जर की थड़ी से आने वाले ट्रैफिक को रोक दिया और एक ही लेन से वाहनों की आवाजाही हुई।
मेट्रो ट्रेन के पिलर नम्बर 106 और 107 के बीच में यह गड्ढा हुआ। मौके पर हैरिटेज नगर निगम और जेडीए की टीम ने पहुंचकर जब सडक़ को तोडऩा शुरू किया तो 20 फीट गहरा गड्ढा निकला। इसके बाद मड पम्प लगाकर गड्ढे को खाली हुआ और उसके बाद मरम्मत का काम जेडीए ने शुरू किया।

मेट्रो की टीम ने भी किया दौरा
घटना के बाद मेट्रो के इंजीनियर भी साइट पर पहुंचे। दो पिलर के बीच में गड्ढा होने की वजह से मेट्रो अधिकारियों ने पिलर चेक किए। अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो के पिलर पूरी तरह से सुरक्षित हैं।