जयपुर। मानसून के दौरान सडक़ धंसने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को न्यू सांगानेर रोड पर 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया। गनीमत रही कि सुबह यातायात का दबाव सडक़ पर कम था। इस वजह से कोई हादसा नहीं हुआ। गड्ढा होने से गुर्जर की थड़ी से आने वाले ट्रैफिक को रोक दिया और एक ही लेन से वाहनों की आवाजाही हुई।
मेट्रो ट्रेन के पिलर नम्बर 106 और 107 के बीच में यह गड्ढा हुआ। मौके पर हैरिटेज नगर निगम और जेडीए की टीम ने पहुंचकर जब सडक़ को तोडऩा शुरू किया तो 20 फीट गहरा गड्ढा निकला। इसके बाद मड पम्प लगाकर गड्ढे को खाली हुआ और उसके बाद मरम्मत का काम जेडीए ने शुरू किया।
मेट्रो की टीम ने भी किया दौरा
घटना के बाद मेट्रो के इंजीनियर भी साइट पर पहुंचे। दो पिलर के बीच में गड्ढा होने की वजह से मेट्रो अधिकारियों ने पिलर चेक किए। अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो के पिलर पूरी तरह से सुरक्षित हैं।