29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Viral Video: देसी काका का जोरदार ‘मुर्गा नाच’, डांस स्टेप्स देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Viral Video: देसी काका का जोरदार 'मुर्गा नाच', डांस स्टेप्स देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Google source verification

जयपुर। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक Dance Video वायरल हो रहा है। यह एक फनी डांस वीडियो है। जिसे देखकर आपका दिन गुलजार हो जाएगा। और हां, हम शर्त लगा सकते हैं कि आपने शादी के मौके पर किसी आंटी को इस तरह से नाचते पक्का नहीं देखा होगा। यह वीडियो कहां का है इसकी पुष्टी नहीं हुई है। वीडियो देखकर यह जरूर लगता है कि वीडियो शादी या किसी समारोह का है। जिसमें एक देसी काका ने अपने ‘मुर्गा नाच’ से यादगार बना दिया। वीडियो में एक देसी काका ने अपने चेहरे को एक बर्तन से ढक रखा है। वहीं अपने पीछे मुर्गे की पूंछ लगा रखी है। उनके डांस स्टेप्स के चलते वीडियो को ‘मुर्गा नाच’ से वायरल किया जा रहा है। वीडियो देखकर यह पक्की बात है कि आप हंसते—हंसते लोट—पोट हो जाएंगे।