कांग्रेस पार्टी के भीतर दावेदारों को लेकर मंथन चल रहा है, वहीं दूसरी ओर पार्टी नेता ऐसी सीटों का खाका तैयार करने में जुटे हैं, जिन सीटों पर पार पाना पार्टी प्रत्याशियों के लिए असंभव सा ही रहा है। इन सीटों पर कैसे हार का क्रम तोड़ा जाए, इसे लेकर पिछले दो माह से पार्टी में उच्च स्तर पर मंथन चल रहा है। जानकार सूत्रों की माने तो प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों में से 25 सीटें ऐसी हैं, जहां पार्टी को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। 25 में से 16 सीटें ऐसी हैं, जहां पार्टी लगातार तीन बार से चुनाव हारती आ रही है। इसके अलावा 4 सीटें ऐसी हैं, जहां पार्टी को लगातार चार बार हार का सामना करना पड़ रहा है। इनमें जयपुर जिले की सांगानेर और किशनपोल विधानसभा सीट ऐसी हैं, जहां से पार्टी लगातार तीन बार चुनाव हारती आ रही है। इसके अलावा आदर्श नगर, विद्याधर, नगर झोटवाड़ा और विराट नगर से पार्टी को लगातार दो बार हार सामना करना पड़ा। इसके अलावा पाली और बाली विधानसभा सीटों से कांग्रेस को लगातार चार बार हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दौसा में लगातार 6 बार भीलवाड़ा की आसींद विधानसभा सीट पर लगातार 5 बार पार्टी प्रत्याशियों की हार हुई है। ऐसे में इस बार इन सीटों पर पार पाने के लिए पार्टी ने विशेष प्लान के तहत इन सीटों पर जीत दिलाने का जिम्मा कांग्रेस सेवादल को सौंपा है। इन सीटों को लेकर हाल ही में सेवादल का ट्रेनिंग कैंप भी आयोजित हुआ था।