देवी नगर स्थित अय्यप्पा मंदिर में 21वीं तिरू उल्सवम का आगाज त्रीक्कोटियेट्ट(ध्वजारोहण) के साथ हुआ। उषा पूजा के बाद भगवान का अभिषेक किया गया। त्रीक्कोटियेट्ट के बाद शाम को 1501 दीपक और दिल्ली पंचावाध्य ट्रस्ट की ओर से चेणडामेलम (केरल ड्रम) के साथ महादीपाराधना हुआ।
शाम को कृष्णाम्बा नृत्य कलाषेत्र के कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें क्लासिकल डांस, तिरुवातिराकलि एवं फ्रेण्डस ग्रुप के कलाकारों की ओर से गीत प्रस्तुत किए गए। शयन आरती पश्चात सैकड़ों भक्तों ने अन्नकूट प्रसादी ग्रहण किया। मन्दिर अध्यक्ष संदीप नायर बताया कि 22 अक्टूबर तक रोजाना कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।