प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अध्यक्ष बने रहने के केन्द्रीय कार्यसमिति के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने यह प्रस्ताव रखा और सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित तमाम सदस्यों ने इसका अनुमोदन कर दिया। बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अध्यक्ष बने रहने का आग्रह किया गया है। वे संगठन में बदलाव भी कर सकते है। पायलट ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी हार के कारणों की समीक्षा करेगी और दुबारा से खडी होगी।