जयपुर। राजधानी जयपुर के एसएमएस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में कंप्यूटर ऑपरेटरों ने वेतन न मिलने के कारण हड़ताल शुरू कर दी है। जिससे अस्पताल की सेवाएं प्रभावित हो गई है। आपरेटरों ने ओपीडी, दवा काउंटर और डीडीसी सहित सभी जगह कामकाज ठप कर दिया है। इस स्थिति के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कंप्यूटर ऑपरेटरों का आरोप है कि उन्हें पिछले दो महीनों से वेतन नहीं मिला है। उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। उन्होंने ठेकेदार पर वेतन न देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस स्थिति ने उन्हें मजबूर कर दिया कि वे हड़ताल का रास्ता अपनाएं। कर्मचारियों का कहना है कि बिना वेतन के उनकी रोजमर्रा की ज़िंदगी मुश्किल हो गई है और उनके परिवारों पर भी असर पड़ रहा है।
ऑपरेटरों का कहना है कि यह कोई नया मामला नहीं है और बार-बार ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उनकी मांग है कि भविष्य में समय पर वेतन भुगतान किया जाए।
इधर, ठेकेदार रामकरण शर्मा ने स्वीकार किया कि सितंबर महीने का वेतन रूका हुआ है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आज शाम तक सभी कर्मचारियों का वेतन दे दिया जाएगा।