जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में एक छात्रा ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली। आरोप है कि पड़ोसी के बार बार परेशान करने से उसने इस तरह का कदम उठा लिया। छात्रा के भाई ने पड़ोसी वकील और उसकी पत्नी पर खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया की मृतका सलोनी रावत (19) पुत्र भरतलाल लुनियावास खोह नागोरियान की रहने वाली थी। वह पालड़ी मीणा आगरा रोड स्थित एक कॉलेज में बीए फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। 16 जून को सुबह बहन-भाई और पिता जॉब पर चले गए थे। सलोनी की मां मंदिर चली गई। पीछे से सलोनी ने फंदा लगा लिया। कुछ ही देर में घर लौटी मां को सलोनी फंदे से लटकी दिखी। बेटी को फंदे से झूलता देख पड़ोसियों की मदद से उसे जगतपुरा स्थित जेएनयू हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां 23 जून को उपचार के दौरान उसकी की मौत हो गई।
पड़ोसी के केस करने से परेशान था परिवार
मृतका सलोनी के भाई अभिषेक ने पड़ोसी वकील रघु प्रजापत उर्फ सियाराम और उसकी पत्नी विमलेश देवी के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। शिकायत में बताया है कि पड़ोसी रघु प्रजापत और उसकी पत्नी विमलेश देवी ने बहन सलोनी पर झूठे केस कर दिए थे। सियाराम ने वकील होने का गलत फायदा उठाया। इसकी वजह से सलोनी और पूरे परिवार को पुलिस थाने और कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। पड़ोसी के परेशान करने की वजह से वह अवसाद में चली गई और उसने सुसाइड कर लिया।